मिलेगी राहत : कड़ाके की ठंढ को लेकर DM ने स्कूलों बच्चों के लिए छुट्टी का आदेश किया जारी..
MADHUBANI:-बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.इस सर्दी को देखते हुए मधुबनी डीएम ने स्कूली बच्चों राहत दी है और पहली से पांचवी क्लास के बच्चों की पढ़ाई स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.प्राथमिक स्कूल के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र में भी पढा़ई बंद रखने का निर्देश दिया है.प्राथमिक के साथ ही मध्य विद्यालय के लिए भी आदेश जारी किया गया है.इस आदेश के अनुसार क्लास 6 से 8 तक का क्लास अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किये जायेगें,वहीं इस आदेश में शिक्षकों को किसी तरह की राहत नही दी गयी है.
उन्हें अपने समय के अनुसार सुबहर 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहना होगा.बताते चलें कि इससे पहले कोसी और पूर्णियां प्रमंडल के आयुक्त ने आदेश जारी कर छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल के शिक्षकों को भी राहत दी थी.छात्रों को दोपहर तीन बजे तक और शिक्षकों को 4 बजे तक ही स्कूल में रहने के लिए सभी डीएम को आदेश जारी किया था.उसके बाद पटना के डीएम ने भी स्कूल ठंढ को लेकर स्कूल के टाइमिंग में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया था.
गौरतलब है कि 15 जनवरी तक के लिए बिहार के मौसम विभाग ने भीषण शीतलहरी का अलर्ट जारी किया है और आमलोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.