BREAKING NEWS : गया से कोलकाता जा रही बस की हाइवा से जोरदार टक्कर,खलासी की मौके पर ही मौत
Edited By:
|
Updated :25 Nov, 2023, 07:05 AM(IST)
GAYA:-बड़ी खबर बिहार के गया से हैं,जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है.यात्रियों से भरी बस की जोरदार टक्कर हाइवा से हो गयी जिसमें बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 6 बस यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह सड़का हादसा मगध विश्वविद्यालय थाना के गया-डोभी रोड की है.गया से कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी महारानी ट्रेवल्स की बस की टक्कर हाइवा से हो गयी जिसमें बस काफी क्षतिग्रस्त हो गयी.इसमें बस के खलासी सुबोध की मौत मौके पर ही हो गयी वहीं 6 अन्य यात्री घायल हो गये हैं.हादसे की सूचना के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को बीच सड़क से किनारे किया.