CRIME : सारण में BJP नेता की गोली मार हत्या..

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING BJP leader shot dead in Chhapra BREAKING BJP leader shot dead in Chhapra

CHAPRA:- खबर बिहार के सारण जिला से है..यहां बीजेपी नेता की गोली मार हत्या कर दी गई है.हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना के बाद जिला बीजेपी अध्यक्ष ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नराजगी जाहिर की है.


हत्या की यह घटना सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गाँव की है जहाँ घर के बाहर सो रहे मनोज कुमार ठाकुर के सिर में अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि परिजनों को गोली चलने की आवाज़ आई तो वह मौके पर पहुंचे तो मनोज ठाकुर लहूलुहान पड़े हुए थे जिन्हें लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।हालांकि परिजनों ने अभी चुप्पी साध रखी है और घटना के विषय मे कुछ भी बताने से इनकार किया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।वहीं इस घटना के बाद भाजपा के सारण जिला अध्यक्ष ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि मृतक मनोज ठाकुर भाजपा संगठन के बनियापुर उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष थे और पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से अपराधी भाजपा के कार्यकर्ताओ की हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं।इसलिए उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।