BREAKING NEWS : श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे 5 की मौत...

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING 5 died while returning after eating Shraddha's feast BREAKING 5 died while returning after eating Shraddha's feast

BREAKING NEWS:-बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से है,यहां एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद परिवार और इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


यह मामला सारण जिले के मशरक थाना के करम कुदरिया के पास की है.श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे यात्रियों से भरी स्कार्पियो नहर में गिर गई..इसमें कुल छह लोग सवार थे.स्कार्पियो से निकल एक यात्री ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे..और स्कार्पियों से बाकी पांच लोगो को बाहर निकाला,पर तबतक पांच यात्रियों की मौत हो गई.


मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के बेदौली बगही से श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे और इनकी स्कार्पियो हादसे का शिकार हो गई.इसमें 5 की मौत हो गई.मृतकों में 3 गोपालगंज के बैंकुठपुर थाना के सोनवलिया,1 सारण जिले के मशरक थाना के पदमपुर गांव और एक बैंकुढपुर थाना के एकडरेवा गांव के हहनेवाले हैं.


हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.