ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : चतरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
चतरा : खबर चतरा की जहां गिद्धौर पुलिस को हजारीबाग के सीमान्त इलाके में चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 138 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को पकड़ा है.
एसपी विकास पांडे के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक सवार के पास से 138 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत एक लाख 38 हजार बताया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति पंकज दांगी पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से ब्राउन शुगर के आलावे तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है.
मामले में एसपी विकास पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चतरा-हजारीबाग के सीमान्त इलाके के बलबल गांव के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.