Bihar : लोजपा (रा) की बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों पर मंथन, मगध प्रमंडल के 5 जिलों से शामिल हुए कार्यकर्ता

Edited By:  |
Reported By:
 Brainstorming on preparations for Bihar elections in LJPR meeting  Brainstorming on preparations for Bihar elections in LJPR meeting

GAYA :लोक जनशक्ति पार्टी (रा) की मगध प्रमंडल इकाई की बैठक शहर के सिंगरा स्थान वीर कुंवर सिंह पार्क के प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मगध प्रमंडल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने की. बैठक में जिलाध्यक्षों, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों, और संभावित प्रत्याशियों ने भाग लिया.

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित नव संकल्प सभा की तैयारी और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संगठन को मजबूत करना है. पार्टी ने स्पष्ट किया कि मगध प्रमंडल की 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एनडीए गठबंधन में जो भी सीट पार्टी के हिस्से में आएगी, वहां मजबूती से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया गया.

उन्होंने कहा कि बैठक में सभी जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, और पंचायत अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में प्रवास कर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की रणनीति पर भी जोर दिया गया है. इस मौके जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, चंद्रभूषण सिंह, मनोज सिंह, ठाकुर सुमन सिंह, शोभा सिन्हा, मीडिया प्रभारी निर्भय कुमार, शिव गोविंद साव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.