Bihar : BPSC शिक्षक-शिक्षिका हुए फरार, एक ही स्कूल में पढ़ाते थे साथ, मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
BPSC teachers absconded BPSC teachers absconded

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर ज़िले में BPSC शिक्षक और शिक्षिका फरार हो गये हैं। ये पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। ये घटना कुढनी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर की है, जहां BPSC शिक्षक राहुल कुमार और शिक्षिका अमृता कुमारी दोनों एक ही स्कूल में कार्यरत थे।

BPSC शिक्षक-शिक्षिका हुए फरार

बताया जा रहा है कि बीते 30 नवंबर से दोनों फरार हैं। इस प्रेम-प्रसंग की चर्चा इलाके में जोरों से चल रही है। इस मामले को लेकर BPSC शिक्षिका की मां ने वैशाली जिले के सराय थाने में मामला दर्ज करवाया है। उस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई।

एक ही स्कूल में साथ में करते हैं काम

बताया जा रहा है कि अमृता कुमारी, जो वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर इलाके की रहने वाली है। वह तुर्की प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी। उसी विद्यालय में राहुल कुमार भी शिक्षक पद पर‌ कार्यरत था। उसी के बाइक से आना-जाना लगा रहता था। इस बात की भनक परिजनों को नहीं थी।

इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षिका स्कूल गई और फिर घर नहीं लौटी और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया, जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की और मामला दर्ज करवाया।