अजब प्रेम की गजब कहानी : महिला पुलिस की पहल पर हुई दोनों की शादी

Edited By:  |
Reported By:
Both got married on the initiative of women police Both got married on the initiative of women police

लोहरदगा:- प्यार की एक ऐसी कहानी जहां महिला थाना ने रचाई दो प्रेमी जोड़े की शादी। मामला लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। सदर थाना क्षेत्र के रघु टोली निवासी जागेश्वर गोप के पुत्र रंजन गोप और गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के ब्रांग गांव निवासी स्वर्गीय बसराज लोहरा की पुत्री होलिका कुमारी के प्रेम प्रसंग से लेकर शादी का है।


बता दूं कि दोनों यूट्यूब पर है,एक साथ मिलकर यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करते हैं। दोनों को ही पॉपुलर होने की चाहत थी। ऐसे में दोनों ने यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाकर कंटेंट क्रिएट करने का काम शुरू किया।काम करते-करते कब दोस्ती प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे। तभी कहानी में आया यू टर्न।

एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी जोड़ा टूट गया।अचानक से रंजन अपने वादे से मुकर गया।जिस होलिका को उसने सात जन्मों का वादा किया था उस होलिका से वह आंखें चुराने लगा,और अपने वादे से मुकरने लगा।

अब ऐसे में होलिका करती भी तो क्या करती। अपने प्यार को वापस पाने के लिए होलिका पहुंच गई पुलिस के पास। मुसीबत की घड़ी में लोहरदगा महिला थाना पुलिस ने होलिका का साथ दिया और रंजन को बुलाकर समझाया कि या तो वरमाला डालो या फिर हथकड़ी पहनों। बस पुलिस के इतना कहने का देरी था और रंजन को बात समझ में आ गई।

फिर क्या परिणय स्थल बनाकर लोहरदगा सदर थाना परिसर में पुलिस वालों की मौजूदगी में और दोनों परिवारों की मौजूदगी में रंजन और होलिका कि हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई।इस शादी से होलिका बेहद खुश थी, उसे उसके सपनों का राजकुमार मिल गया। वही रंजन को भी अपनी गलती का एहसास हुआ।

इन दोनों की शादी के गवाह बने अर्जुन लोहरा, मामी राखी देवी, नानी मुन्नी देवी, चाचा परस राम, कुंदन गोप, शुभम गोप, राजेश कच्छप। विवाह के बाद दोनों के स्वजनों ने दोनों को नवजीवन के लिए बधाई और शुभकामनांए दी है। इस प्रेम विवाह को देखने के लिए कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस शादी से होलिका भी काफी खुश है।