बॉलीवुड के शहंशाह का 81वां बर्थ-डे : 'नववर्ष' कहकर विश करते है फॅमिली मेंबर्स, जानें वजह


DESK : सदी के महानायक और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग, उनकी दमदार आवाज और मजबूत डायलॉग डिलीवरी के लोग कायल आज भी कायल हैं। बिग बी के जन्मदिन पर हजारों की संख्या में फैंस उनके आवास 'जलसा' के बाहर अमिताभ बच्चन की झलक पाने के लिए घंटों तक खड़े रहते हैं। इस साल भी ऐसा होने की उम्मीद है।
आइये जानते है बिग बी से जुड़ी कुछ अनकही कहानियां -
अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जया बच्चन ने बताया कि उनकी फॅमिली में कोई भी किसी को हैप्पी बर्थडे कहकर विश नहीं करता। क्योंकि मेरे ससुर (हरिवंश राय बच्चन) ने सिखाया है कि जन्मदिन के दिन हमेशा हर्ष वर्ष, नव वर्ष, जन्म वर्ष कहना चाहिए। हम घर पर एक-दूसरे को यही बोलकर विश करते हैं।’
साल में 2 बार जन्मदिन मानते हैं बिग बी
बिग बी साल में 2 बार जन्मदिन किसी खास वजह से मनाते हैं। वह अपना पहला जन्मदिन 11 अक्तूबर को मनाते हैं, इस दिन इलाहाबाद (अब का प्रयागराज) में उनका जन्म हुआ था और वहीं दूसरा बर्थडे वह 2 अगस्त के दिन मनाते हैं क्योंकि साल 1982 में इसी दिन उनका दूसरी बार जन्म हुआ था, जब वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे थे। दरअसल बेंगलुरु में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिस वजह से वह मरते-मरते बचे थे।
बता दें कि बर्थडे से पहले बच्चनलिया नाम से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ये 5 से 7 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई। इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई चीजों को नीलाम किया गया। नीलामी में गई चीजों में फेमस फिल्म के पोस्टर, तस्वीरें, लॉबी कार्ड, शोकार्ड, तस्वीरें, फिल्म की किताबें और ओरिजिनल आर्टवर्क शामिल है। इसी के साथ फैंस को उनके फिल्मी करियर को देखने का एक और मौका मिला।
नीलामी में फिल्म जंजीर के शोकार्ड, एक सिल्वर जिलेटिन फोटोग्राफिक प्रिंट, पोस्टर पेंट और स्क्रीन-प्रिंटेड लेटरिंग से तैयार किया गया एक ऑरिजिनल हाथ से बना कोलाज शामिल था। इसके अलावा मजबूर (1974), मिस्टर नटवरलाल (1979), द ग्रेट गैम्बलर (1979), सिलसिला (1981) कालिया (1981), नसीब (1986) के कुछ शानदार पोस्टर पेश किए गए।