बॉलीवुड के गानों पर दिखा दुल्हन का Swag : जयमाल से पहले खूब थिरकी, VIDEO VIRAL
                                            
                                            
                                            खगड़िया : सोशल मीडिया पर अक्सर ही शादी ब्याह से जुड़े वीडियोज नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो तो कभी बारातियों का फनी डांसिंग स्टेप लोगों को देखने को मिलता है।
ताजा मामला सामने आया है बिहार के खगड़िया से जहां एक शादी समारोह में जयमाल के लिए जा रही दुल्हन बॉलीवुड गाने सुन अचानक ही अनकंट्रोल हो गई और जमकर डांस करने लगी। दुल्हन का यह हंसमुख अंदाज देख मौके पर मौजूद सारे गेस्ट फिदा हो गए।
बताया जा रहा है कि बारात खगड़िया से भागलपुर के सुल्तानगंज गई थी। शादी समारोह में जयमाल के लिए दुल्हन धीरे -धीरे स्टेज पर जा रही थी। इसी दौरान फिल्मी गाने उसके कानों में क्या गूंजी ,वह अपने आप को रोक नहीं पाई और सरेआम बारातियों के बीच डांस करने लगी।इस दौरान बीच- बीच में अपने गुगलस को संभालते नजर आई। हालांकि जयमाला से पूर्व उसने जमकर डांस किया।
                                




