बोकारो में नाबालिग से गैंगरेप : परिजन की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai nabalig se gangrep bokaro mai nabalig se gangrep

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां माराफारी थाना क्षेत्र में16मई को16वर्षीय नाबालिग के साथ 4 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता की मां ने मंगलवार को थाने में इसकी शिकायत की है. वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने एक मित्र के साथ माराफारी स्थित कॉलोनी के घर में बात कर रही थी. इसी दौरान चार युवक आए और उसके मित्र के साथ मारपीट की और उसे पड़कर कमरे में ले जा कर एक युवक ने रेप किया. इस दौरान उसके तीन अन्य सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम देने में उसका सहयोग किया. घटना के बाद आरोपी ने नाबालिग को घर में बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. नाबालिग ने इसकी जानकारी 20 मई को अपने मां को दी. इसके बाद देर रात इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

पीड़िता की मां ने कहा कि जिस तरह मेरी बच्ची को तड़पाया गया है. इसी तरह इन लोगों को भी फांसी की सजा होनी चाहिए. मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

मामले में माराफारी थाना प्रभारी मोहम्मद आजाद ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत कल देर रात दिया है. मामले में जांच शुरू कर नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है. घटना में चार युवक शामिल थे. जैसा की लिखित शिकायत में दी गई है. एक ने रेप किया है लेकिन संख्या चार होने के कारण यह मामला गैंगरेप का ही बनता है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.