बोकारो में एक बार फिर ED की दबिश : व्यवसायी महेश नागिया के घर पर हो रही छापेमारी
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां चास स्थित राणा प्रताप नगर में ईडी की टीम महेश नागिया के घर पर छापेमारी कर रही है. 8 की संख्या में ईडी के अधिकारी दो स्थानों पर रेड कर रही है. मंगलवार सुबह 8 बजे से छापेमारी चल रही है.महेश नागिया जमीन, पेंट कारोबारी और व्यवसायी हैं.
बता दें कि बोकारो के चास राणा प्रताप नगर में ईडी की टीम ने एक बार फिर से दबिश दी है. मामला तेतुलिया वन भूमि गड़बड़ी मामले को लेकर बताया जा रहा है. ईडी की टीम ने सुबह 8 बजे राणा प्रताप नगर स्थित महेश नागिया के घर में छापेमारी शुरू की है. आठ की संख्या में आए ईडी के अधिकारियों ने पहले घर में छापेमारी शुरू की. उसके बाद एक अन्य जगह भी छापेमारी करने की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक तेतुलिया वन भूमि गड़बड़ी मामले में तथाकथित जमीन मालिक इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से महेश नागिया का संबंध बतायाजारहाहै.