बोकारो DC ऑफिस पहुंची ED की टीम : तेतुलिया वन भूमि फर्जीवाड़ा मामले को लेकर दी दबिश

Edited By:  |
Reported By:
bokaro dc office pahunchi ed ki team bokaro dc office pahunchi ed ki team

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां तेतुलिया वन भूमि फर्जीवाड़ा मामले को लेकर बोकारो में आज दूसरे दिन भी ईडी की दबिश जारी है.

ईडी की टीम ने बुधवार को दूसरे दिन बोकारो डीसी कार्यालय पहुंच कर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम में शामिल अधिकारियों ने अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में बैठकर तेतुलिया वन भूमि मामले से जुड़ी कागजातों की मांग कर रहे हैं. कागजात कार्यालय में पहुंचने पर उसकी पड़ताल कर रहे हैं. इस जांच पड़ताल के दौरान अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी और बोकारो की डीटीओ जो चास अंचल की पूर्व सीओ रह चुकी वंदना सेजवेलकर अधिकारियों के समक्ष मौजूद हैं.

जानकारी के मुताबिक बोकारो की वर्तमान डीसी के द्वारा वन भूमि को निगेटिव लिस्ट से हटा दिया गया था. इसके बाद से अभी तक 29 डिड से जमीन की रजिस्ट्री हुई है. वर्ष 2016 में बोकारो के वर्तमान डीसी के द्वारा उक्त भूमि पर 4hकी कार्रवाई की गई थी. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा न्यायालय में गलत जानकारी दिए जाने के कारण सरकार यह केस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में हार गई थी. जांच अधिकारी उसे मामले को लेकर भी जांच में जुटे हैं. मामला तेतुलिया वन भूमि और सरकारी भूमि के 103 एकड़ का मामला है.

पुरुलिया रेजिस्टर ऑफिस के गलत कागजात का हवाला देकर 2012 में जमीन की जमाबंदी की गई थी.