JHARKHAND NEWS : चानक में डूबे युवक का शव बाहर निकाला गया

Edited By:  |
Reported By:
Body of young man, drowned in chanak was taken out. Body of young man, drowned in chanak was taken out.

झरिया: बीसीसीएल के ईस्ट भगतडीह के बंद चानक में गिरे युवक कृष्णा नंदन साहनी का शव 71 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका. बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकाला. शव निकाले जाने के बाद ही स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. बता दें कि गुरुवार रात करीब 10 बजे कृष्णा नंदन साहनी चानक में गिर गया था, लेकिन रात की वजह से राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका था. अगल सुबह बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली बाद में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने चानक में उतरने की कोशिश की लेकिन चानक के काफी गहरा होने, और गैस होने के कारण टीम नीचे नहीं उतर सकी. बाद में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के दबाव में बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम एक बार फिर चानक पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गय. दिनभर काफी मशक्कत के बाद देर शाम कृष्णा नंदन साहनी के शव को निकाला गया।