बोधगया विधानसभा : राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत 881 मतों से विजयी, समर्थकों में खुशी की लहर
बोधगया : बिहार के बोधगया विधानसभा सीट पर 26 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत चुनाव जीते. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को 881 मतों से हराया है. कुमार सर्वजीत की जीत के बाद उनके परिवार के सदस्यों एवं समर्थकों में खुशी की लहर है. जीत के उनके समर्थकों ने मिठाई खा कर और पटाखे छोड़ कर जश्न मनाया.
राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से100236वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लोजपा प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को99355वोट मिले. इस तरह आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने881वोट की बेहद मामूली बढ़त से जीत अपने नाम की है.
इसके साथ ही कुमार सर्वजीत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए बोधगया में अपना दबदबा एक बार फिर कायम किया है.
विजय की घोषणा होते ही आरजेडी उम्मीदवार के आवास पर जश्न का माहौल बन गया. परिवार के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े,मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. पूरे परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट ---





