BIG NEWS : पार्टी फंडिंग को लेकर बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा हमला, बोले अनुराग ठाकुर - देश विरोधी ताक़तों के साथ हैं कई पार्टियां

Edited By:  |
 BJP sharp attack on Kejriwal regarding party funding  BJP sharp attack on Kejriwal regarding party funding

NEW DELHI :पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विरोधी दलों पर तीखा हमला किया है और कहा है कि आतंकवाद देश की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है और नरेंद्र मोदी सरकार इसे खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। भाजपा के लिए हमेशा "राष्ट्र प्रथम" की नीति सर्वोपरि रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ सांठगांठ करते हैं और अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनसे चंदा प्राप्त कर चुप्पी साध लेते हैं। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ये नेता सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अफजल गुरु की फांसी जैसे मुद्दों पर सवाल उठाने वालों के साथ खड़े नजर आए।

आतंकी संगठनों से चंदे पर सवाल

अनुराग ठाकुर ने आप और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने आतंकवादियों और अलगाववादियों को समर्थन देकर देश के साथ धोखा किया। उन्होंने पूछा कि आप ने आतंकी संगठनों से चंदा क्यों लिया और दिल्ली दंगों के पीछे किसका हाथ था। उन्होंने कहा कि आप नेता ताहिर हुसैन पर दंगों के आरोप हैं और केजरीवाल सरकार पर आतंकियों के साथ सांठगांठ के आरोप लग रहे हैं।

"अराजकता और सनसनी के खिलाड़ी हैं केजरीवाल"

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल अराजकता और सनसनी फैलाने में माहिर हैं। उन्होंने उन पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को समर्थन देने और खालिस्तान समर्थकों से जुड़े होने के आरोप लगाए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और आप को भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करने, अलगाववाद को बढ़ावा देने और चंदा लेने के सवालों का जवाब देना होगा। उन्होंने इसे देश के साथ विश्वासघात करार दिया और जनता से राष्ट्रहित में सही चुनाव करने की अपील की।