जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की 44 प्रत्याशियों की लिस्ट, कश्मीरी पंडित को भी बनाया उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
 BJP releases list of candidates for Jammu and Kashmir assembly elections  BJP releases list of candidates for Jammu and Kashmir assembly elections

NEWS DESK :जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। फर्स्ट फेज के लिए 15, सेकेंड फेज के लिए 10 और थर्ड फेज में होने वाले चुनाव के लिए 19 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।

बीजेपी ने जारी की 44 प्रत्याशियों की लिस्ट

बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला है। निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। हालांकि, अटकलें हैं कि कविंद्र गुप्ता के नाम का ऐलान अगली लिस्ट में किया जा सकता है। इस लिस्ट में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के नाम की भी घोषणा नहीं की गई है।

कश्मीरी पंडित को भी बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर घाटी की दो सीटों से कश्मीरी पंडित को अपना उम्मीदवार बनाया है। शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को बीजेपी ने नागोटा से उम्मीदवार बनाया गया हैं। देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं।

पीएम मोदी की रैली तय

विदित है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। पीएम मोदी की रैलियां भी तय हो गयी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कश्मीर में एक से दो रैली करेंगे जबकि जम्मू में पीएम मोदी 8 से 10 रैलियां करेंगें।

गौरतलब है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है।