बढ़ते अपराध को लेकर भड़के बीजेपी सांसद : हफ्तेभर में तीन-तीन हत्याओं से मची सनसनी, कहा : 2005 वाले बिहार की आने लगी याद
बेतिया : प. चंपारण के बीजेपी सांसद सह मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए बढ़ते अपराध को लेकर स्थानीय प्रशासन पर पूरी तरह भड़क गये। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं।
बेलगाम अपराध को लेकर भड़के सांसद
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस प्रशासन शिथिल होकर बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2005 में जो बिहार था, अब उसकी फिर से याद आने लगी है। उन्होंने अपने ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेतिया में पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई। इस मामले में तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी हो और इस कांड के पीछे के सफेदपोशों को भी गिरफ्तार किया जाए।
हफ्तेभर में तीन-तीन हत्याएं
उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण में एक सप्ताह में तीन-तीन हत्याओं से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है। बढ़ते अपराध की वजह से पुलिस के लिए चुनौती है। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि 15 अगस्त को सभी जिलावासी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और शहीदों को याद कर नमन करें।