सांसद रामकृपाल यादव का अलग अंदाज : दानापुर के राजपुर में अलग अंदाज में दिखे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, भक्तिमय गीतों से लोगों को किया भाव-विभोर

Edited By:  |
Reported By:
 BJP MP Ramkripal Yadav seen in a different style in Rajpur, Danapur, enthralled people with devotional songs.  BJP MP Ramkripal Yadav seen in a different style in Rajpur, Danapur, enthralled people with devotional songs.

Desk: पटना से सटे दानापुर के राजपुर में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव एक अलग अंदाज में दिखे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजपुर पहुंचे सांसद ने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की संध्या आरती की। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने बड़े ही भक्तिभाव से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती की।


हाथों में झाल लेकर बड़े ही भक्ति भाव से उन्होंने आरती गाया। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने सांसद की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं सांसद ने लोगों को धन्यवाद देते हुए समस्ता बिहारवासियों के सुख समृद्धि की कामना की ।