BIHAR में विधायक ने दिया इस्तीफा : सुर्खियों में रहनेवाली नरकटियागंज की बीजेपी MLA रश्मि वर्मा ने विधायकी से दिया इस्तीफा,राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म


Patna:-इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति से हैं जहां बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।रश्मि वर्मा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से 2020 में विधायक चुनी गई थी.उसने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है जिसमें उसने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है पर उनके इस्तीफा को लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही हैं.
रश्मि वर्मा 2014 में जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई था और उपचुनाव में वह नरकटियागंज से बीजेपी से विधायक चुनी गई थी पर 2015 के चुनाव में उसे टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ी थी,जिसका वजह से 2015 में बीजेपी के प्रत्याशी की हार हो गई थी।2020 में बीजेपी ने फिर से रश्मि वर्मा को टिकट दिया और वह चुनाव जीतने में कामयाब रही थी.अब उसने फिर से विधायकी से इस्तीफा दे दिया है।इस बीच में वह कई बार राजनीतिक बयानों को लेकर सुर्खियों में आई थी.
रश्मि वर्मा शिकारपुर स्टेट से संबंध रखती है और विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का नाम दिसंबर 2020 में उस समय चर्चा में आया था, जब उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली थी और उन्होंने 20 लाख रंगदारी मांगने की शिकायत थाने में थी.
इसी तरह का मामला साल 2015 में चुनाव के दौरान ही सामने आया था। उस समय उन्होंने धमकी भरा खत मिलने की शिकायत पुलिस से की थी।इस पत्र में लिखा था कि तुम्हारे चुनाव लड़ने और नॉमिनेशन करने से हम लोगों के लक्ष्य में बाधा पहुंच रही है। तब निर्दलीय चुनाव लड़ रही रश्मि वर्मा ने इसका आरोप उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तब के सांसद सतीश दुबे पर लगाया था ।2015 में उस समय भी हंगामा मच गया जब रश्मि वर्मा के कार्यालय के बाहर टाइम बम होने की खबर मिली थी. इस बम के साथ भी धमकी भरा खत था, जिसको लेकर रश्मि वर्मा ने शिकारपुर थाने में शिकायत की थी। टाइम बम मिलने की शिकायत मिलने पर हड़कंप मच गया था और जांच के लिए आई पुलिस टीम ने बम को नकली निकला था . इसके बाद रश्मि वर्मा को विशेष सुरक्षा दे दी गई थी.बाद में उनके एक करीबी ने कहा था कि रश्मि वर्मा ने खुद अपने कार्यालय में ये बम रखवाया था।