Bihar Politics : भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के मन की बात को सुना, पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की

Edited By:  |
Reported By:
BJP leaders listened to PM Modi's Mann Ki Baat BJP leaders listened to PM Modi's Mann Ki Baat

GAYA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" का 119वां संस्करण भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यालय बूथ संख्या 199 पर सुना गया. इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से जुड़े लोग उपस्थित हुए.

इस दौरान भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज हमलोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना है, इसमें उन्होंने कई तरह के विषय पर चर्चा की है. जिनमें इसरो की उपलब्धियां, पशु-प्रेम, परीक्षा पर चर्चा और अन्य राष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की हालिया सफलताओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. हाल ही में इसरो द्वारा किए गए मिशनों ने भारत की वैज्ञानिक क्षमता को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों को जानवरों के प्रति दया और संवेदनशीलता दिखाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लोगों को आवारा जानवरों की देखभाल करने और उनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करने का संदेश दिया प्रधानमंत्री जी ने छात्रों से परीक्षा को लेकर बेफिक्र रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सीखने और आगे बढ़ने का अवसर है.

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा मन की बात का यह संस्करण प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा. इस कार्यक्रम ने नागरिकों को देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, संजय यादव, कुंदन कुमार सिंह, संतोष यादव आदि लोग उपस्थित थे.