BIG NEWS : बीजेपी नेताओं ने सुनी PM मोदी के 'मन की बात', कहा : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का हो रहा सर्वांगीण विकास

Edited By:  |
Reported By:
BJP leaders listened to PM Modi Mann Ki Baat BJP leaders listened to PM Modi Mann Ki Baat

GAYA :भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी के न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 116वीं मन की बात को नेताओं ने सुना, जहां प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा भारत की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर अतुलनीय है. हमें अपने इतिहास और परंपराओं से प्रेरणा लेकर भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए. इस बार की 'मन की बात' में पीएम ने खासतौर पर भारतीय युवाओं, एनसीसी, कैडर, पर्यावरण और साफ-सफाई के लिए समूह बनाकर काम करने वाले लोगों के योगदान की सराहना की.

मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में हो रहे 'आत्मनिर्भर भारत' योजनाओं को साकार करने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका की बात की. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान पर भी जोर दिया.

उन्होंने जनता से अपील की कि वे व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित रखें. स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में स्वच्छता का महत्व और जन जागरूकता बढ़ाने पर भी उनका जोर रहा.

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री के अपील पर युवा लोग सक्रिय राजनीति में आएं. पीएम ने एक पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि आजीवन छाया मिले इसके लिए 'एक पेड़ मां के नाम' से अवश्य लगाएं.

'मन की बात' सुनने वालों में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह. व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय, सुनील बंबईया, कुंदन सिंह, हीरा यादव, महिला मोर्चा के जिला मंत्री जिया वर्मा सहित कई लोग उपस्थित हुए.