Bihar Politics : बीजेपी नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनायी पुण्यतिथि, भारत रत्न को किया याद

Edited By:  |
Reported By:
BJP leaders celebrated the death anniversary of public leader Karpoori Thakur BJP leaders celebrated the death anniversary of public leader Karpoori Thakur

GAYA :भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय में भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया.

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे जननेता थे, जिन्होंने समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उनका सादगी पूर्ण जीवन और राजनीतिक दृष्टिकोण आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कर्पूरी ठाकुर केवल एक राजनेता ही नहीं बल्कि एक विचारधारा थे, जिन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया. यही वजह है कि आज हम लोग उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य किया, जिससे समाज में सामाजिक समरसता स्थापित हुई. उनकी नीतियां आज भी गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए मार्गदर्शक बनी हुई हैं. उनका संघर्ष और आदर्श नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं.

वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर उनके विचारों को आत्मसात करने और समाज सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया. साथ ही गया शहर के प्रमुख चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग जिला प्रशासन से की.

इस मौके पर संजय यादव, बबलू गुप्ता, महेश यादव, मंटू कुमार, राणा रणजीत सिंह, अशोक प्रसाद भारती, दीपक पाण्डेय, विजय प्रसाद सहित अन्य शामिल हुए.