Bihar : अटल जी के जन्मदिन को बीजेपी नेताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया, गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण

Edited By:  |
Reported By:
 BJP leaders celebrated Atal ji birthday as Good Governance Day.  BJP leaders celebrated Atal ji birthday as Good Governance Day.

GAYA :देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को गया में भाजपा नेताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया, इसे लेकर शहर के भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया, साथ ही गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज हमलोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं, साथ ही गरीबों के बीच हमलोगों ने कंबल का भी वितरण किया है.

इन दिनों जिले में ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है, ऐसे में असहाय लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद महिला, पुरुष व बुजुर्गों के बीच हमलोगों ने कंबल का वितरण किया है, ताकि उन्हें ठंड से निजात मिले.

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनेता थे, भारत माता के सच्चे पुत्र थे. उनके कुशल राजनीति के कारण भारत देश का मान सम्मान काफी बड़ा था, वे समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य करते थे, उनके राजनीतिक जीवन से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. आज हमलोग उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उनका जन्मदिवस मना रहे हैं.

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, राणा रणजीत सिंह, मंटू कुमार, महेश यादव, सुनील बंबईया, संतोष ठाकुर, विवेक पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे.