Bihar Politics : बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने किया नामांकन, कहा : महिला, युवा और किसानों का उत्थान मेरी प्राथमिकता
AURANGABAD :बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रथम चरण के तहत हो रहे लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आज अपना नामांकन किया।
वे हजारों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे, जहां सांसद ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कक्ष में अपनी नामजदगी का पर्चा सौंपा। अपनी जीत के बाद प्राथमिकता बताते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों तथा गरीबों का उत्थान हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है और यही उनकी भी प्राथमिकता है।
इस मौके पर सुबह से ही सिंह कोठी आवास पर समर्थकों का काफी भीड़ रही। बता दें कि सांसद सुशील कुमार सिंह पर इस बार भी बीजेपी ने विश्वास जताया है।
(औरंगाबाद से मंटू ठाकुर की रिपोर्ट)