JHARKHAND NEWS : कशिश न्यूज ऑफिस रांची पहुंची ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने बांधी राखी, दी शुभकामनाएं
Edited By:
|
Updated :16 Jul, 2025, 07:35 PM(IST)
रांची : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की टीम निर्मला बहन के नेतृत्व में बुधवार को अशोक नगर, रांची के कशिश न्यूज कार्यालय पहुंची. निर्मला बहन ने संस्थान के संपादकीय विभाग के सभी कर्मियों को राखी बांधकर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने सभी को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर राखी के महत्व और भाई-बहन के अटूट संबंध को मजबूत रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में इंदू बहन, प्रदीप, सुजीत और संजय भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कशिश न्यूज परिवार की ओर से भी सभी को शुभकामनाएं दी गईं.