BIHAR NEWS : भाजपा प्रत्याशी व जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया नामांकन, बोले - “जनता का बेटा मैदान में उतरा है, आशीर्वाद चाहिए”

Edited By:  |
BJP candidate and District Council President Subhash Singh filed his nomination and said, “The son of the people has entered the fray, we need their b BJP candidate and District Council President Subhash Singh filed his nomination and said, “The son of the people has entered the fray, we need their b

गोपालगंज :- गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सदर विधानसभा सीट (101) से भाजपा प्रत्याशी और जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह ने आज भारी समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच समर्थकों ने सुभाष सिंह का जोरदार स्वागत किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में सुभाष सिंह ने कहा - “आज मुझे प्रदेश नेतृत्व और एनडीए गठबंधन द्वारा गोपालगंज सदर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर गर्व है। मैं जनता का बेटा हूं, आज मैंने नामांकन किया है - अब जनता का आशीर्वाद चाहिए।” उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति मुद्दों की नहीं, बल्कि काम की राजनीति है। “आप मुद्दों पर मत जाइए, मेरे काम को देखिए। मैंने पिछले15वर्षों से गरीबों की बेटियों की शादी में मदद की है, खेल-कूद करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया है और समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई है।” सुभाष सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में हर गरीब की मदद करना उनका संकल्प रहा है। “कोई गरीब अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहा हो, तो मैं मदद करता हूं।

जो बच्चे खेल-कूद में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें पौष्टिक आहार और सहयोग देता हूं। मैं यह सब आज से नहीं, बल्कि पिछले15सालों से कर रहा हूं।” सुभाष सिंह ने बोला कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुभाष सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता) के पुत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा - “वे मेरे भाई हैं, उनके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। राजनीति में विरोध हो सकता है, लेकिन परिवार में नहीं।” उन्होंने आगे कहा - “गोपालगंज में कोई लड़ाई नहीं है। जनता हमारे साथ है और हम एनडीए की सभी6सीटों पर विजय हासिल करेंगे। इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री फिर से श्री नीतीश कुमार ही होंगे।” नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक नामांकन स्थल तक सुभाष सिंह के साथ पहुंचे। पूरा क्षेत्र “जय श्री राम” और “फिर एक बार, नीतीश कुमार सरकार” के नारों से गूंज उठा। सुभाष सिंह ने अंत में कहा - “जनता ने हमेशा हमें आशीर्वाद दिया है, और इस बार भी गोपालगंज की जनता। विकास, सेवा और विश्वास के आधार पर हमें भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।”

गोपालगंज सेनमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट