बिना ऑपरेशन के ही मिला डिस्चार्ज स्लिप : ऑपरेशन किये बिना ऑपरेशन के बाद वाली दवा सुई सब चल गई
सीतामढ़ी : ये है औराई की रहने वाली रेखा देवी.इनके साथ स्वास्थ्य विभाग ने जो लापरवाही की आप सुनेगे तो सोचते रह जायेंगे.जी हां बिलकुल सही सुना आपने क्योकि इस महिला के साथ स्वास्थ्य महकमा ने जो कारनामा किया है वो विभाग की लापरवाह अंदाज़ की कहानी बयां कर रहा है.
दरअसल रेखा देवी को बिना ऑपरेशन के ही दवा सुई के साथ साथ ऑपरेशन के बाद मिलने वाली डिस्चार्ज पर्ची भी थमा दी गई.हुआ यूँ की सीतामढ़ी जिला के बोखड़ा स्वस्थ्य केंद्र पर जननी एजेंसी की ओर से 24 दिसंबर को रेखा देवी को बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए बुलाया गया सारी तैयारी की गई और दवा सुई चलने के साथ ही इन्हे बेहोश भी किया गया होश आने पर बताया गया कि आपका ऑपरेशन हो गया है और डिस्चार्ज पर्ची भी थमा दी गई,,,,लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की ऑपरेशन हुआ ही नहीं।
इस पूरे मामले पर प्रभारी चिकत्सक का कहना है की ये मामल जाँच में सत्य पाया गया हैं इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.डॉक्टर साहब ने तो कार्रवाई की बात कह कर अपनी ज़िम्मेदारी जता दी लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बिना ऑपरेशन के दवा और सुई चलाई गई अगर इसका रिएक्शन होता या कोई अनहोनी हो जाती तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेता.साथ ही ये की ऑपरेशन के नाम पर कोई नया खेल तो नहीं चल रहा।
सूबे के मुखिया इन दिनों समाज सुधार अभियान पर है.लोगों को जागरूक कर रहे है जनसँख्या नियंत्रण की भी बात हो रही है लेकिन रेखा देवी जैसी जागरूक महिला जब जनसँख्या नियंत्रण को ध्यान में रखकर बंध्याकरण के लिए पहुँचती है और स्वस्थ्य विभाग इनके साथ जो मज़ाक करता है,उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि समाज सुधार के साथ साथ इन लापरवाह और बेपरवाह कर्मियों की सुधार भी बेहद ज़रूरी है।
एहसान दानिश की रिपोर्ट