बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RLJP में हलचल : सूरजभान सिंह ने चिराग पासवान के उम्मीदवारों के खिलाफ उतारने का किया ऐलान
पटना : बिहार की सियासत में विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज़ हो गई है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं आरएलजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
यह बैठक बेहद रणनीतिक मानी जा रही है,जिसमें बड़ी संख्या में सूरजभान सिंह के समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.बैठक के दौरान सूरजभान सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि—जहां-जहां बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे,उन सभी सीटों पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अपने मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और पूरी ताकत से मुकाबला करेगी.
इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई सियासी सरगर्मी पैदा कर दी है.राजनीतिक हलकों में इसे चिराग पासवान और सूरजभान सिंह के बीच खुले टकराव की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी सूरजभान सिंह के इस ऐलान का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने को तैयार है.उन्होंने कहा—
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने ठान लिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के सभी उम्मीदवारों को करारी शिकस्त दी जाएगी.इसको लेकर संगठन स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू हो चुकी है.
अग्रवाल ने आगे कहा कि आरएलजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और विज़न को पहुंचा रहे हैं.उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में“वास्तविक लोक जनशक्ति पार्टी”के रूप में सूरजभान सिंह के नेतृत्व में आरएलजेपी ही जनता की पसंद बनेगी.
बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सूरजभान सिंह के नेतृत्व में चुनावी तैयारी तेज़ करने का संकल्प लिया और हर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मज़बूत करने की रणनीतिपरचर्चाकी.