ROAD ACCIDENT : कोडरमा में टोटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, डीसी के स्कॉट वाहन से पहुंचाया गया सदर अस्पताल

Edited By:  |
road accident road accident

कोडरमा : बड़ी खबर कोडरमा से है जहां जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित मदनगुंडी गांव के पास टोटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. दुर्घटना में वाहन में सवार 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद वहां से गुजर रहे डीसी ने अपने स्कॉट वाहन से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा जहां सभी का इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी गांव के समीप बुधवार को टोटो अचानक पलट गई. इसी दौरान तिलैया डैम से किसी कार्य का निरीक्षण कर लौट रहे कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज व डीडीसी रवि जैन की नजर दुर्घटना में उन घायल लोगों पर पड़ी. इसके बाद उपायुक्त ने अपने काफिले को रुकवाया और घायलों के पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि कुछ छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह से घायल हैं. उन्होंने घायलों की स्थिति को देखते हुए बिना विलंब किए अपने स्कॉट वाहन को तत्काल वहां लाने का निर्देश देते हुए घायलों को उसमें बिठाया और एक जवान के साथ उन घायलों को अविलंब सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. इसी बीच चंदवारा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटना में घायल लोगों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. इधर सदर अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. उपायुक्त के द्वारा दिखाए गए इस मानवता के पहल को सभी लोग सराह रहे हैं. घायलों की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां निवासी40वर्षीय सुषमा देवी पति राजू यादव,उनकी8वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी तथा उनके17वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,इसके अलावे तिलैया डैम निवासी30वर्षीय सोनी प्रवीण पति मो. इम्तियाज,उनके पुत्र10वर्षीय मो. इमरान तथा उनकी छः वर्षीय पुत्री अल्शिफ़ा नाज़ घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग अपने घरों से टोटो में सवार होकर झुमरीतिलैया जा रहे थे.