BIHAR NEWS : भागलपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति के आरोप में छापेमारी

Edited By:  |
Vigilance raids executive engineer's house in Bhagalpur on charges of possessing disproportionate assets Vigilance raids executive engineer's house in Bhagalpur on charges of possessing disproportionate assets

भागलपुर:-भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के घर पर विजिलेंस की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी से कर रही है।

सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद पटना से आई12सदस्यीय विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई शुरू की।जानकारी के मुताबिक टीम सुबह से ही प्रणव कुमार के भागलपुर स्थित आवास पर तलाशी अभियान चला रही है। इस दौरान घर में इंजीनियर प्रणव कुमार मौजूद नहीं हैं लेकिन विजिलेंस अधिकारी परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं।विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर तैनात है ताकि जांच में किसी तरह की बाधा न हो।बताया जा रहा है कि प्रणव कुमार दरभंगा में कार्यरत हैं और भागलपुर में भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।


इसी बीच इओयू डीएसपी लव कुमार ने जानकारी दी कि दरभंगा स्थित ठिकाने पर भी एक साथ छापेमारी चल रही है।भागलपुर से टीम ने जमीन के कागजात और कुछ जेवरात जब्त किए हैं, जिन्हें आगे की जांच के लिए अपने साथ ले जाया गया है

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट