बिहार विधान परिषद चुनाव : कांग्रेस ने आठ उम्मीदवारों का किया ऐलान

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR VIDHAN PARISHAD CHUNAV BIHAR VIDHAN PARISHAD CHUNAV

पटना : बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने 8 सीटों पर उम्मीदवारी का एलान कर दिया है। कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गाँधी से अप्रूवल मिलने के बाद लिस्ट जारी कर दिया गया है।

कांग्रेस के 8 उम्मीदवार हैं - कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिम चम्पारण से मो. अफाक अहमद , मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय- खगड़िया से राजीव कुमार, सीतामढ़ी- शिवहर से नूरी बेगम, सिवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से - अजय कुमार यादव, सारण से सुशांत कुमार सिंह।