शिक्षक रिजल्ट अपडेट : BPSC अतुल प्रसाद ने कर दी बड़ी घोषणा, जानें क्या कुछ कहा

Edited By:  |
Bihar teacher Result Update, bpsc adhyaksh atul prasad ne ki badi ghoshna, janien kya hai khas Bihar teacher Result Update, bpsc adhyaksh atul prasad ne ki badi ghoshna, janien kya hai khas

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट आने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि टीआरई 2 में 90 रिजल्ट निकलेंगे। इतने रिजल्ट के पब्लिश में वक़्त लगता है। उन्होंने आगे बताया कि जैसे-जैसे पूरा रिजल्ट तैयार होता जाएगा और वेबसाइट पर उसी तरह अपलोड होता जाएगा।


BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने आगे बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट आने की प्रक्रिया 22 दिसंबर यानि की शुक्रवार से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह 90 रिजल्ट बीपीएससी की सारे मानक के अनुरुप ही बनाए जा रहे हैं। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार शाम या रात से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले कई विषयों का अब तक आंसर की नहीं आया है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। बिना आंसर की (answer key) के हमलोग रिजल्ट जारी नहीं करेंगे। जैसे-जैसे आंसर की फाइनल होते जाएगा, वैसे ही रिजल्ट जारी होता जाएगा।अतुल प्रसाद ने बताया कि वन जॉब वन रिजल्ट देना संभव नहीं है। अन्य परीक्षाओं ने जहां सौ और हजार की संख्या में वैकेंसी आती थी, वहां लाख में वैकेंसी आयी है। इसलिए वन जॉब, वन रिजल्ट ऐसे में संभव नहीं है।


प्रिंसिपल और मिडिल स्कूल के रिजल्ट सबसे पहले

वहीं बीपीएससी (BPSC) के विशेष सचिव रवि भूषण ने बताया कि पहले चरण में प्रिंसिपल और छठी से आठवीं कक्षा के कुछ विषय के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। अन्य रिजल्ट भी समय-समय पर जारी होते रहेंगे। सभी शिक्षक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।