बिहार STF ने 3 कुख्यात अपराधियों को दबोचा : हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट के कई मामलों में थे फरार
खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मधेपुरा जिले का कुख्यात अपराधी बिरेंद्र यादव को उसके बेटे सुनील यादव और सगे भाई धीरेंद्र यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के कुख्यात अपराधी हैं।
लंबे वक्त से फरार चल रहे थे। आपको बता दें कि बिरेंद्र यादव पर तो सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए का ईनाम भी रखा गया था। इस कुख्यात के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी और बलात्कार सहित क्राइम के गंभीर वारदातों में कुल 9 केस दर्ज हैं। जबकि, बेटे सुनील यादव के उपर लूट और रंगदारी के 3 केस दर्ज हैं।
इसी तरह धीरेंद्र यादव पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के आधार पर STF की टीम ने मुजफ्फरपुर के गायघाट में छिपकर रह रहे तीनों कुख्यात को गिरफ्तार किया है। अक्सर ये अपराधी अपना लोकेशन बदलते रहते थे जिस कारण से पुलिस को इन्हे पकड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था।