Bihar : शराबबंदी वाले बिहार के मद्य निषेध मंत्री का बेतुका बयान, कहा : चंद पैसों की लालच में शराब की होम डिलीवरी करते हैं दलित समाज के लोग, गरमायी सियासत

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar's liquor prohibition minister absurd statement  Bihar's liquor prohibition minister absurd statement


Sitamarhi :शराबबंदी वाले बिहार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने बेतुका बयान देकर सियासी पारा को और भी गरमा दिया है। सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने दो टूक अंदाज में कहा कि दलित समाज के लोग चंद पैसों की लालच में शराब की होम डिलीवरी करते हैं। सीतामढ़ी के बखरी गांव में दलित बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री रत्नेश सदा यहां पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया।मद्य निषेध मंत्री का बेतुका बयानइसके साथ ही मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि SC-ST वर्ग के लोग शराब के अवैध धंधे को लेकर बदनाम हैं। उन्होंने कहा कि ये समाज नासमझ है और शिक्षाविहीन है और खासकर गरीबी से परेशान होकर इस समाज के लोग शराब के धंधे में शामिल हो जाते हैं। इनकी गरीबी का फायदा उठाकर और पैसों का लालच देकर शराब माफियाओं द्वारा फायदा उठाया जाता है और शराब की होम डिलीवरी करायी जाती है। इसके साथ ही मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि जब दलित समाज के लोग इस अवैध धंधे में पकड़े जाते हैं तो वे सीधे जेल जाते हैं लेकिन शराब माफिया बच जाते हैं।मांझी ने भी दिया था बड़ा बयान

फिलहाल मंत्री रत्नेश सदा के बयान पर बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया था कि सूबे के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और यहां तक जज भी शराब का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे कहने पर तीन-तीन बार प्रदेश के शराब कानून में संशोधन किया गया, उसके लिए धन्यवाद है।