सपनों में आ रहें हैं स्व.रामविलास : चाचा-भतीजे की लड़ाई.. बरसाती मेढ़क तक आई..
HAJIPUR:-चिराग पासवान के एनडीए में वापसी के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि चाचा पारस और भतीजा चिराग के बीच का राजनीतिक विवाद खत्म हो जाएगा,पर ऐसा होता हुआ नजर ऩहीं आ रहा है..चाचा पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान को बरसाती मेंढ़क की तरह टर्र-टर्र करने वाला बता दिया है..इस उपमा को जानकर भतीजा चिराग भी शायद इसी तरह की प्रतिक्रिया दें सकते हैं...
दरअसल अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान बीती रात उनके सपनें मे आये थे और उऩ्हौने कहा कि तुमको घबराने की जरूरत नहीं हैं..हम तुम्हारे साथ है.उन्हौने ही हमें हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़वाया था और इस 2024 में भी हमहीं चुनाव लड़ेगें.वहीं भतीजे चिराग द्वारा हाजीपुर सीट पर दावेदारी करने की सवाल पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मेरे अलावा कौन है जो चुनाव लड़ेगा...उन्होंने कहा की बड़े भईया राम विलास पासवान ने जहां हाथ पकड़कर चुनाव लड़ना सिखाया है वो वहां से चुनाव लड़ेंगे .उन्हौने अपने भतीजा चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए नदी नालें के मेढ़क की संज्ञा दी.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जब की बरसात आता है तो नदी नालें के मेंढक टर्र-टर्र बोलते हैं ठीक उसी प्रकार चुनाव भी एक बरसात का ही मौसम है। इसी लिए कुछ लोग टर्र-टर्र करते रहतें हैं.
चिराग पासवान पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए पारस ने कहा कि है मेरे अलावा हाजीपुर का दावेदार,सब झूठा दावेदार हैं। जो दावेदार हैं वो घोषणा किया था कि जहां हम है वहां आजीवन सेवा करेगें। उन्होंने कहा की जो हाजीपुर का दावेदार है उसको बोलिए कि स्व. पासवान जी जहां हाथ पकड़कर ले गए थे। वहां कहिए सेवा करेगा। उन्होंने कहा की मैं किसी दल और व्यक्ति को धोखा नही दिया हूं। उन्होंने कहा कि हम तीन भाई थे. राम,लक्ष्मण और भरत आखिर वैसी क्या परिस्थिति आ गई कि मेरे बड़े भईया और छोटे भाई को जाने के बाद मेरे परिवार और पार्टी टूट सब टूट गया है.