BIHAR POLITICS : युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित का कांग्रेस पर हमला, कहा, पिछले चुनाव में जनता कांग्रेस को किया रिजेक्ट
NEWS DESK : युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है की देश की जनता ने2014,2019के चुनाव में कांग्रेस को रीजेक्ट किया है.
रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि2024में भी देश की जनता कांग्रेस को ख़ारिज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा है. जब वह सत्ता में थे तो महिला,युवा,किसान और ग़रीब के साथ न्याय नहीं किया. अब उन्हें न्याय की चिंता हो रही है.
रोहित कुमार सिंह ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि शाही परिवार को कांग्रेस बाहर करने का प्रस्ताव अपने घोषणा पत्र में करे. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ग़रीब विरोधी है.
रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम सरकार से माँग करते हैं कि केरल स्टोरी का प्रसारण हर प्लेटफार्म पर हो. उन्होंने कहा की केरल के मुख्यमंत्री विजयन सच जनता तक न पहुँचे इसका प्रयास कर रहे हैं.