BIHAR POLITICS : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी से पूछे सवाल, कहा जवाब देने की हिम्मत कब दिखायेंगे युवराज

Edited By:  |
Reported By:
bihar politics bihar politics

पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज एपने एक्स हैंडल के जरिये तेजस्वी यादव को घेरते हुए उनसे कई सवाल पूछे हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जंगलराज के युवराज पर राहुल गाँधी का रंग इतना अधिक चढ़ गया है कि उन्हीं की तरह वह भी सीना ठोक कर झूठे बयान देने लगे हैं. जनता से झूठे वादे करने में तो उन्होंने अपनी ही पार्टी का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही है और अब उन्हें नीतीश सरकार के कामों का झूठा श्रेय लेने में भी शर्म नहीं आ रही है.

उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी की तरह तेजस्वी भी ‘हिट एंड रन’ वाले राजनीतिक सूरमा बन गये हैं. अपनी हर सभा में वह दूसरों से खूब सवाल पूछते हैं,लेकिन खुद से पूछे गये सवालों का जवाब देने में उनके पसीने छूट जाते हैं. वह बताएं कि लोगों के मन में उठ रहे प्रश्नों का जवाब देने की हिम्मत वह कब दिखायेंगे?क्या उनके राजनीतिक गुरुओं ने उन्हें जवाब देने की ट्रेनिंग नहीं दी है?

सवाल पूछते हुए उन्होंने लिखा है कि जगह जगह घूम कर नौकरी देने का ढ़ोल पीट रहे तेजस्वी को बताना चाहिए कि क्या उन्हें नहीं पता कि नीतीश जी ने अपने निश्चयों के तहत 2020 की एनडीए सरकार में ही 10 लाख नौकरी व 10 लाख रोजगार देने की घोषणा करके इन बहालियों की प्रक्रिया शुरू करवा चुके थे. उन्हें बताना चाहिए कि जब इन बहालियों की प्रक्रिया शुरू होते वक्त वह सत्ता में नहीं थे,तब भला उनका इसमें क्या योगदान है?इसके अलावा क्या उन्हें याद नहीं है कि शिक्षकों की बहाली के समय उनके मंत्री कार्यालय तक नहीं जाते थे,यहां तक कि बहालियों की फाइल पर उनके मंत्री के दस्तखत तक नहीं है,ऐसे में वह इसका झूठा श्रेय कैसे ले सकते हैं?हकीकत में तेजस्वी जी को तो यह बताना चाहिए कि उनके 15 वर्षों के राज में बिना जमीन लिखवाए हुए कितने लोगों को नौकरी दी गयी थी?

जमुई गाली काण्ड का मुद्दा उठाते हुए जदयू प्रवक्ता ने लिखा है कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि राजद के नेताओं में बिहार की माता-बहनों को सम्मान देने के संस्कार क्यों नहीं है?चिराग पासवान को माँ की गाली देने वाले कार्यकर्ताओं को उन्होंने अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला?क्यों इस घिनौने कृत्य के लिए उन्होंने अभी तक माफ़ी नहीं मांगी है?

उन्होंने लिखा कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के कार्यकाल को जंगलराज क्यों कहा जाता था?उनके राज में अपहरणकर्ताओं,रंगदारों और बाहुबलियों को कौन संरक्षण देता था?पश्चिम चंपारण को मिनी चंबल किसने बनाया हुआ था?

उन्होंने लिखा कि तेजस्वी और उनकी पार्टी बार-बार आरक्षण का मुद्दा उठाती है,उन्हें बताना चाहिए कि उनके 15 साल के राज में कितने वर्गों को आरक्षण मिला या बढाया गया?क्या यह सच नहीं है कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया है,दिया कुछ नहीं है?

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के राज में एक तरफ जहां बड़ी संख्या में युवाओं का भविष्य चौपट हो गया,वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी खेलने-कूदने की उम्र में ही बिना काम-धंधे के करोड़पति हो गये. वह बताएं कि उनकी इस कामयाबी का नुस्खा क्या है?

ट्वीट लिंक्स

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225340477878556

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225343149584823

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225346928726145

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225349407440973

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225351991148885

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225355988308220

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225358412718147

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225360820232505

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225363152175553

https://x.com/RajibRanjanJDU/status/1781225365526261943