BIHAR POLITICS : मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी की यात्रा पर किया कटाक्ष, कहा-वो जहां जाते, वहां से कांग्रेस का होता सफाया

Edited By:  |
bihar politics bihar politics

नालंदा : बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 22 दिव्यांग जनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए.

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा पर प्रहार करते हुए कहा कि अब तक राहुल गांधी जिस प्रदेश में यात्रा किये हैं, वहाँ से कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया है. बिहार में उनकी यात्रा से कांग्रेस पार्टी के साथ उनके गठबंधन के पार्टियों का सफाया हो जाएगा. बिहार में एनडीए 225 सीटों पर जीत हासिल करेगी और एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर राहुल गांधी की चुप्पी पर कहा कि राहुल गांधी जानते हैं इंडिया गठबंधन जीतेगी ही नहीं, तो मुख्यमंत्री कैसे बनायेंगे.