बिहार पुलिस की गुंडागर्दी ! : जांच के नाम पर आर्मी जवान को पीटा, जानें क्या है मामला
नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां बिहार पुलिस की दबंगई का एक और नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल बाइक चेकिंग के नाम पर एक आर्मी जवान के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ घटना के बाद आर्मी जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला नवादा के शाहपुर चौक का बताया जा रहा है जहां बाइक चेकिंग के नाम पर एक आर्मी जवान के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि आर्मी जवान राजगीर स्थित कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर आ रहा था। इसी दौरान शाहपुर चौक पर वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका बैग और मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने को कहा.आर्मी जवान नंदन कुमार ने जांच के लिए बैग और डिक्की खोल दिया , लेकिन पुलिस ने एक-एक सामान को निकाल कर दिखाने को कहा जिस पर आर्मी जवान ने पुलिस को अपना काम खुद करने को कहा। वहीं वाहन जांच में तैनात पुलिसकर्मियों को ये बात नागवार गुजरा और पुलिस कर्मी लाठी डंडा से प्रहार करने लगा। जिसमे आर्मी जवान नंदन ज़ख़्मी हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस की बर्बरता और अवैध वसूली से आए दिन स्थानीय लोग परेशान है. इस बाबत शाहपुर ओपीध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है , जांच की जा रही है । फिलहाल पुलिस की पिटाई से घायल आर्मी जवान का इलाज जारी है।
सन्नी भगत की रिपोर्ट