आमलोगों से दोस्ती और अपराधियों में खौफ : 22 महिला समेत 57 DSP बिहार पुलिस को मिले,जानें अभी क्या मिली है ड्यूटी

Edited By:  |
Bihar Police found 57 DSPs including 22 women who were chasing criminals. Bihar Police found 57 DSPs including 22 women who were chasing criminals.

PATNA:-बिहार को 57 नये डीएसपी मिले हैं..राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में इनकी ट्रेनिंग पूरी हो गयी हैं और अब ये फील्ड में व्यवहारिक ट्रेनिंग के लिए भेज गये हैं.राजगीर स्थित अकादमी में प्रशिक्षण पूरा होने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के डीजीपी आर.एस भट्टी के साथ ही अकादमी के प्रचार्य मों अब्दुल्लाह और कई अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हुए.

बतातें बिहार पुलिस अकादमी के 65 वें बैंच में 22 महिला समेत कुल 57 डीएसपी प्रशिक्षण ले रहे थे.इन सबकी ट्रेनिंग पूरी हो गयी, जिसके बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.दीक्षांत समारोह में शामिल डीजीपी आर.एस भट्टी ने स्मारिका का विमोचन किया.प्रशिक्षु डीएसपी को संबोधित करते हुए आर.एस भट्टी ने कहा कि बदलते समय के साथ ही पुलिस की भूमिका भी बदल रही है.तकनीकी पहलू की जानकारी और उनका उपयोग पुलिस के लिए आवश्यक हो गया है.बिहार पुलिस को अप-टू डेट करने के लिए कई कदम सरकार द्वारा उठाये जा रहे हैं.डीजीपी ने प्रशिक्षु डीएसपी से कहा कि अकदामी की ट्रेनिंग आपकी पूरी हो गयी है और व्यवहारिक ट्रेनिंग के लिए आप फील्ड जा रहे हैं,पर आपको ड्यूटी के दौरान भी सतत सीखते रहना होगा.पुलिस का काम इस तरह से होना चाहिए कि एक तरफ अपराधियों में उसका खौफ हो वहीं दूसरी तरफ आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार हो.ताकि आमलोगों को भरोसा पुलिस और पुलिस के अधिकारियों में कायम रहे.आमलोगों के सहयोग से ही क्राइम कंट्रोल ,किसी कांड की जांच और उद्भेदन समय रहते किया जा सकता है.


Copy