BIHAR NEWS : मंत्री सुनील कुमार ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं किया सम्मानित

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना:राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा ज्ञान भवन,पटना में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स–2025के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.

समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया. विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद रामानुजन का योगदान आज भी विद्यार्थियों को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि विभाग विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के बदलते आयामों के अनुरूप सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है.

डॉ. प्रतिमा ने बताया कि बीपीएससी चयनित शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. साथ ही लेदर टेक्नोलॉजी,फूड प्रोसेसिंग और एआई आधारित पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु स्मार्ट क्लासरूम,अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ,स्वास्थ्य एवं मानसिक परामर्श,विदेशी भाषाओं की शिक्षा,खेल मैदान और ओपन जिम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं.

इस अवसर पर मंत्री सुनील कुमार ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी की ऑनलाइन ई-टिकटिंग सेवा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि साइंस सिटी विज्ञान,जिज्ञासा और नवाचार का केंद्र है,जहाँ विद्यार्थी विज्ञान को अनुभव के माध्यम से समझ सकते हैं. उन्होंने सफल विद्यार्थियों,उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है.

मंत्री ने कहा कि रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट“विकास के साथ न्याय”की भावना को साकार करता है,जहाँ सभी वर्गों के विद्यार्थियों को समान अवसर मिलता है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के सभी38इंजीनियरिंग और46पॉलिटेक्निक कॉलेज अपने स्थायी परिसरों में संचालित हो रहे हैं तथा मात्र₹10मासिक शुल्क में इंजीनियरिंग और₹5मासिक शुल्क में पॉलिटेक्निक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.

समारोह में कक्षा6से12तक के कुल532चयनित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे. राज्य स्तर के21टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप,प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो एवं मेडल प्रदान किए गए. जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः₹5,000और₹3,000की नगद राशि दी गई. सभी चयनित छात्रों को₹1,000की यात्रा सहायकता राशि भी प्रदान की गई.

कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा, विभागीय सचिव , अहमद महमूद, अपर सचिव-सह-निदेशक, डॉ. एस.के. वर्मा, कुलपति, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, डॉ. अनन्त कुमार ,परियोजना निदेशक (बीसीएसटी) तथा अन्य वरिष्ठ विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.