Bihar News : सीवान में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में शराब के साथ कंटेनर चालक गिरफ्तार
सीवान : बड़ी खबर सीवान से है जहां जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में माघारी स्थित जय माता दी पेट्रोल पंप के पास खड़े कंटेनर से लगभग 3335 लीटर,विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि कंटेनर की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. कंटेनर चालक को भी पुलिस ने पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने त्वरित छापेमारी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी हुई है. पुलिस ने हरियाणा के चरखी दादरी,निवासी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह शराब भगवानपुर सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में रात में सप्लाई की जानी थी.
शराबबंदी लागू होने के बाद भगवानपुर पुलिस को पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है. इलाके में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. पहले यहां दो बार जहरीली शराबकांड में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है,जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष व चौकीदार भी निलंबित हो चुके हैं. इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. एसपी विक्रम सिहांग ने इस बात की जानकारी दी है.





