BIHAR NEWS : बिहार राज्य महिला आयोग ने सोनपुर मेला में देह व्यापार मामले में सारण एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई का दिया निर्देश

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: सोनपुर मेला में देह व्यापार कराए जाने संबंधी खबर सामने आने के बाद बिहार राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है.

आयोग की अध्यक्ष अप्सरा द्वारा सारण जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

मीडिया में प्रसारित एक समाचार में दावा किया गया था कि सोनपुर मेला परिसर में चल रहे थिएटर और आयोजनों की आड़ में महिलाओं से देह व्यापार करवाया जा रहा है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्थानीय पुलिस की इस मामले में निष्क्रियता नजर आ रही है.

रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने इसे महिला सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि मामले की गहन छानबीन की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. आयोग ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि इस प्रकरण में अब तक उठाए गए कदमों की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराई जाए. साथ ही आयोग ने घोषणा की है कि1दिसंबर2025को महिला आयोग की एक टीम सोनपुर मेला स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेगी और सुरक्षा व्यवस्था तथा आरोपों की वास्तविकता का आकलन करेगी.

महिला आयोग ने प्रशासन को यह मामला अत्यावश्यक और गंभीर मानकर तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया है,ताकि महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को संरक्षित किया जा सके.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--