BIHAR NEWS : सोनपुर मेला में सचिव ने समाज कल्याण विभाग के 4 निदेशालयों के स्टॉलों का किया निरीक्षण

Edited By:  |
bihar news bihar news

सोनपुर : बिहार के सोनपुर मेला परिसर में बुधवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित चार निदेशालयों— समेकित बाल विकास सेवाएँ (ICDS), सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय तथा समाज कल्याण निदेशालय द्वारा संचालित स्टॉलों का सचिव, समाज कल्याण विभाग, बंदना प्रेयसी द्वारा निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान सचिव महोदया ने प्रत्येक स्टॉल पर प्रदर्शित की जा रही योजनाओं,जन-जागरूकता सामग्री,लाभुक-सेवा व्यवस्था तथा आगंतुक सुविधा प्रबंधन का विस्तार से अवलोकन किया. उन्होंने स्टॉलों के समुचित संचालन,सूचना प्रसार की प्रभावशीलता तथा लाभुकों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे परामर्श व सेवाओं को सराहा.

निरीक्षण उपरांत जिला स्तरीय पदाधिकारियों तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (CDPOs)के साथ बैठक की गई,जिसमें उन्होंने निम्नलिखित निर्देश दिए—

प्रत्येक स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी सरल एवं स्पष्ट भाषा में उपलब्ध कराई जाए.

महिला,बच्चे,वृद्धजन और दिव्यांगजन के लिए विशेष सहायता/परामर्श डेस्क सक्रिय रूप से कार्यरत रहे.

आगंतुकों की सुविधा,कतार व्यवस्था,मार्गदर्शन,साफ–सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए.

प्रतिदिन की गतिविधियों,लाभुक संख्या तथा फीडबैक का संकलन कर रिपोर्ट जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाए.

सचिव महोदया ने कहा कि सोनपुर मेला जैसे प्रमुख आयोजन में विभागीय स्टॉल जनता तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने,लाभुकों को तत्काल मार्गदर्शन देने तथा सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार–प्रसार का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं.