जहानाबाद में अवैध घरेलु गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ : SDO ने कई दुकानों में की छापेमारी, 42 LPG सिलेंडर के साथ 2 गिरफ्तार

Edited By:  |
jahanabad mai awaidh gharelu gas reefieling ka bhandafore jahanabad mai awaidh gharelu gas reefieling ka bhandafore

जहानाबाद: जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कई दुकानों में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग कारोबार का निरीक्षण किया गया. SDO ने 3 दर्जन से ज्यादा घरेलु गैस सिलेंडर बरामद किया. वहीं मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कई दुकान के अंदर अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग कार्य की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके अधार पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की गई, छापेमारी के क्रम में काको रोड माधव नगर गली नंबर 1 में तथा गली नंबर 02 के अंदर गैस रिफिलिंग का भारी मात्रा में सामग्री सहित 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवं मौके से 42 LPG सिलेंडर को भी जब्त किया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से अवैध संचालन में एल. पी. जी. गैस सिलेंडर काफी खतरनाक है,इससे आग लगने की संभावना बढ जाती है. हमेशा सिलेंडर को सीधा और हवादार जगह पर रखें. सिलेंडर को क्षैतिज रूप से रखना या झुकाना खतरनाक होता है,क्योंकि इससे अंदर की गड़बड़ी हो सकती है और रिसाव का खतरा बढ़ सकता है और ऐसे में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर जहानाबाद केSDOराजीव रंजन सिन्हा के द्वारा छापेमारी की गई है. छापेमारी के बाद गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट--