Bihar News : नशा मुक्त दिवस पर अररिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Edited By:  |
District level program organized in Araria on Drug Free Day District level program organized in Araria on Drug Free Day

अररिया:-नशा मुक्त दिवस के अवसर पर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन, अररिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी तथा नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुँचाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम की प्रत्यक्ष प्रसारण (लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग) भी सभा भवन में प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थित लोगों ने बड़े ध्यान से देखा। राज्य स्तर पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी लोगों को दी गई।

जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में नशा मुक्त समाज के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों ने जिस प्रकार एकजुट होकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी परिवार और समाज को विखंडित कर देता है, इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वह न सिर्फ स्वयं नशा से दूर रहे बल्कि दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से आगाह करे।


डीएम ने आगे कहा कि “यदि समाज के लोग इसी प्रकार सहयोग करते रहे तो नशा मुक्त बिहार का सपना जल्द ही साकार होगा।” उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि उन्हें देश और समाज के भविष्य की जिम्मेदारी समझते हुए नशे से दूर रहना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के हर पंचायत और स्कूल में जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा भी की।