Bihar News : जहानाबाद के विधायक राहुल शर्मा का राजद कार्यालय के प्रवक्ता कक्ष में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने स्वागत किया

Edited By:  |
Jehanabad MLA Rahul Sharma was welcomed by state spokesperson Ajaz Ahmed in the spokesperson room of RJD office. Jehanabad MLA Rahul Sharma was welcomed by state spokesperson Ajaz Ahmed in the spokesperson room of RJD office.

पटना:-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के प्रवक्ता कक्ष में जहानाबाद के नवनिर्वाचित विधायक राहुल शर्मा का स्वागत फूल माला के साथ पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा और शाल देकर स्वागत किया ।


एजाज ने स्वागत करते हुए कहा कि जहानाबाद की महान जनता ने श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करके जो समर्थन और विश्वास राहुल जी के प्रति दिया है उससे पार्टी को मजबूत बनाने के तेजस्वी जी के संकल्प को आधार और आकार मिला है । और आने वाले समय में सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय की शक्ति को मजबूती मिलेगी और तेजस्वी जी की सोंच नौजवानों के नौकरी और रोजगार तथा बिहार में विकास को मजबूती प्रदान करने की रही है उसमें राहुल जी की म ती भूमिका होगी और यह सदन के अंदर जहानाबाद के साथ-साथ बिहार के विकास को आयाम देने में मजबूती से अपनी बात रखेंगे। इस अवसर पर राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।