Bihar News : नालंदा के हिलसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद, विपक्ष पर साधा निशाना

Edited By:  |
bihar news bihar news

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नालंदा जिले के हिलसा विधानसभा पहुंचे.वहां उन्होंने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा समाज के हर तबके विकास के लिए काम किया है. चाहे अगड़ा वर्ग हो या पिछड़ा,अति पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक या महिला सबको समान अवसर देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि2005के बाद जब जनता ने उन्हें अवसर दिया,तब से बिहार ने विकास की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे बिहार में बिजली,सड़क,पानी,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं. गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है,हर घर में बिजली पहुंच चुकी है और स्कूलों के साथ-साथ अस्पतालों की स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा और सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग केवल अपने परिवार का विकास करना चाहते हैं,जबकि हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई हैं.उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायतों और नगर निकायों में50प्रतिशत आरक्षण देकर समाज में नई सोच और नेतृत्व की दिशा दी गई है,जो देशभर में एक मिसाल है.मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में विकास और एकता के मुद्दे पर मजबूती से खड़े रहें ताकि बिहार की तरक्की निरंतर जारी रहे.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नालंदा जिले में चल रहे विकास कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया.उन्होंने कहा कि राजगीर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही बिहार की पहचान बनेगा.यह स्टेडियम बिहार के युवाओं को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देगा.उन्होंने बताया कि राजगीर में स्पोर्ट्स अकादमी और साइंस सेंटर जैसी परियोजनाओं के माध्यम से युवाओं को नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है.

राजगीर रोपवे के आधुनिकीकरण से पर्यटन को नई ऊंचाई मिली है,वहीं नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण राज्य के गौरव को फिर से विश्व मंच पर स्थापित कर रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों और सिंचाई की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया है ताकि किसानों को फसल उत्पादन में किसी तरह की दिक्कत न हो.नालंदा जिले के नीरपुर,गिरियक और इस्लामपुर क्षेत्रों में सिंचाई परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं,जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जीविका समूहों के माध्यम से लाखों महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया गया है.वहीं हिलसा अनुमंडल अस्पताल के उन्नयन से अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल रही हैं.राजगीर बाईपास रोड और नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से आवागमन में भी भारी सुधार हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी कार्य बिहार की बदली हुई तस्वीर का प्रमाण हैं.उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल सत्ता में बने रहना नहीं,बल्कि समाज को आगे बढ़ाना है.हमने सबका साथ और सबका विकास के भाव से काम किया है.आने वाले समय में बिहार को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प हमारा है.”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.पूरा माहौल जोश और उत्साह से भरा रहा.मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और विश्वास देखा गया कि आने वाले दिनों में बिहार की विकास यात्रा औरभीमजबूतहोगी.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट --