BIHAR NEWS : भरोसे की पहल - गृह विभाग में जनता के साथ खुला संवाद
पटना : सात निश्चय-3के तहत "सबका सम्मान-जीवन आसान" योजना के अंतर्गत शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया. यह जन-सुनवाई अपराह्न03:00बजे से05:00बजे तक आयोजित हुई.
जन-सुनवाई के दौरान चौधरी ने सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्रत्येक प्रकरण के त्वरित,पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता,तत्परता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया.
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव चौधरी ने कहा कि “सबका सम्मान-जीवन आसान” अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना है. उल्लेखनीय है कि गृह विभाग में "सबका सम्मान-जीवन आसान" योजना के तहत सोमवार को 11:00 से 01:00 तथा शुक्रवार को अपराह्न 03:00 से 05:00 दो दिन जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है. विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव और विशेष सचिव फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभावी निष्पादन हेतु दिशा निर्देश देते हैं.





